
कोरोना को चेतावनी दे रहे गीत की हुई लॉन्चिंग
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-जिले के पहले रैप गायक आकाश अक्की का पहला ऑडियो गीत कॉलेज रोड स्तिथ इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के कार्यालय में रिलीस किया गया ! आर्यन म्यूजिक अकादमी के संस्थापक संगीत गुरु अयाज़ फारूकी के निर्देशन में, ट्विन ब्रोस स्टूडियोज़ के अमन श्रीवास्त, यश त्रिपाठी ने शानदार एडिटिंग करके गाने की लॉन्चिंग करवाई
उन्नाव स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो:-जिले के पहले रैप गायक आकाश अक्की का पहला ऑडियो गीत कॉलेज रोड स्तिथ इंडियन इवेंट सॉल्यूशन्स के कार्यालय में रिलीस किया गया ! आर्यन म्यूजिक अकादमी के संस्थापक संगीत गुरु अयाज़ फारूकी के निर्देशन में, ट्विन ब्रोस स्टूडियोज़ के अमन श्रीवास्त, यश त्रिपाठी ने शानदार एडिटिंग करके गाने की लॉन्चिंग करवाई ! वीडियो प्रोडक्शन थ्री डी पिक्सेलोजी, गीत के बोल फ़ैज़ खान ने दिए,
गीत की प्रस्तुति 72 कैरट फ़िल्म के चैनल से की गई, संस्कृतिक संयोजक मनीष सिंह सेंगर, इवेंट मैनेजर सलमान खान, उन्नाव के होनहार गायक वासिफ अली, युवा समाजसेवी नितिन तिवारी ” राम जी “, सहयोगी ऋषभ दीक्षित, गायक अमन श्रीवास्तव के साथ आकाश अक्की ने गीत का पोस्टर लांच करते हुए बताया कि वर्तमान में चल रही कोरोना की चेतावनी से समाज को सजक करने के लिए इस गीत का निर्माण किया गया ! उपस्थित सभी लोगो ने इस गीत को ज्यादा से ज्यादा सुनने और दूसरों को सुनाने की अपील की !
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List