स्काउट गाइड की पहल से लोगों को बांटा जा रहा है मास्क।

स्काउट गाइड की पहल से लोगों को बांटा जा रहा है मास्क।

स्काउट गाइड की पहल से लोगों को बांटा जा रहा है मास्क। मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) भदोही। कोरोना वायरस के विरूद्ध युद्ध में जहां शासन प्रशासन के लोग दिन रात एक करके डटे हुए है वही समाज में ऐसे भी लोग है जो इस संकट के समय में अपने शक्तिनुसार मदद को आगे आ रहे

स्काउट गाइड की पहल से लोगों को बांटा जा रहा है मास्क।

मनोज बर्मा (रिपोर्टर )

भदोही।
कोरोना वायरस के विरूद्ध युद्ध में जहां शासन प्रशासन के लोग दिन रात एक करके डटे हुए है वही समाज में ऐसे भी लोग है जो इस संकट के समय में अपने शक्तिनुसार मदद को आगे आ रहे है। कोई खाना खिलाकर, कोई खाद्य सामग्री देकर, कोई दवा देकर तो कोई मास्क बांटकर। एक ऐसा ही नजारा ज्ञानपुर में देखने को मिल रहा है जहां स्काउट गाइड के सदस्य समाजसेवा की अनूंठी मिशाल पेश कर रहे है। और खुद से मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क बांट रहे है। और साथ में लोगो को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक भी कर रहे है। स्काउट गाइड के तरफ से इस पहल की काफी चर्चा हो रही है। यह मास्क वितरण जिले के हर क्षेत्र में किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel