समाजसेवी तूफानी तिवारी ने 51 सौ की दी सहायता राशि।

समाजसेवी तूफानी तिवारी ने 51 सौ की दी सहायता राशि।

समाजसेवी तूफानी तिवारी ने 51 सौ की दी सहायता राशि। अनिल कुमार (रिपोर्टर ) भदोही। सरकार के एक आह्वान पर देश भर से लोग कोरोना के विरूद्ध युद्ध में कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है। और जब तक कोरोना हारेगा नही भारत के लोग पीछे नही हटेंगे। कोरोना को हराने के लिए लोग अलग

समाजसेवी तूफानी तिवारी ने 51 सौ की दी सहायता राशि।

अनिल कुमार (रिपोर्टर )

भदोही। सरकार के एक आह्वान पर देश भर से लोग कोरोना के विरूद्ध युद्ध में कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे है। और जब तक कोरोना हारेगा नही भारत के लोग पीछे नही हटेंगे। कोरोना को हराने के लिए लोग अलग अलग तरह से सरकार की मदद में आगे आ रहे है। पुलिस के लोग सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन के लोग अन्य सभी व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग के लोग चिकित्सा की व्यवस्था देख रहे है। वही समाज में खास आदमी से लेकर आम आदमी भी सरकार को इस संकट की घडी में यथासंभव मदद कर रहा है।
मंगलवार को भदोही के बेरासपुर निवासी समाजसेवी तूफानी तिवारी ने जिले के अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्र को राहत कोष में जमा कराने के लिए 51 सौ रूपये का चेक सौपा। इस दौरान तूफानी तिवारी ने लोगों से यथासंभव राहत कोष में जमा करने की अपील की। मालूम हो कि जब से लाॅकडाऊन जारी है तब से तूफानी तिवारी ने गरीब और असहायों को कई बार भोजन भी करा चुके है। इस मौके पर राहुल तिवारी भी मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel