अफवाहों से बनाएं दूरी,अन्यथा होगी कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक

अफवाहों से बनाएं दूरी,अन्यथा होगी कार्यवाही : पुलिस अधीक्षक

मिर्जापुर। कोरोना को लेकर शासन प्रशासन लगातार सतर्कता बढ़ा रहे है। संचार माध्यमों से भी कोरोना की सटीक जानकारियां मिल रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी तमाम बातें शेयर की जा रही हैं जिनमें कुछ सही हैं तो कुछ गलत। जनपद पुलिस ने लोगों से पहले ही अपील की है कि अफवाहों से

मिर्जापुर। कोरोना को लेकर शासन प्रशासन लगातार सतर्कता बढ़ा रहे है। संचार माध्यमों से भी कोरोना की सटीक जानकारियां मिल रही हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी तमाम बातें शेयर की जा रही हैं जिनमें कुछ सही हैं तो कुछ गलत। जनपद पुलिस ने लोगों से पहले ही अपील की है कि अफवाहों से भी दूरी बनाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। रविवार को जनता क‌र्फ्यू की अपील पर जिले भर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस भी अलर्ट है। कोरोना महामारी को मात देने के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद के पुलिस अधिकारियों से लेकर बीट आरक्षियों तक को मास्क व ग्लब्स वितरित किए गए हैं ताकि वे अपना काम बेहतर तरीके से कर सकें। इसी क्रम में आगंतुकों के हाथ भी धुलवाए जा रहे हैं

ताकि इस बीमारी के संक्रमण को दूर रखा जा सके। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनता क‌र्फ्यू के लिए कोई विशेष तैयारी नहीं की गई है लेकिन अफवाहों की वजह से माहौल न बिगड़े इसके इंतजाम किए गए हैं। रविवार को सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गस्त की जाएगी और कानून व्यवस्था को सु²ढ़ रखने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

*थानों पर भेज गए सैनिटाइजर*
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद के पुलिस लाइन सहित समस्त थानों, चौकियों, कार्यालयों में बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स भेजे गए। जो भी बाहर से आ रहा है चाहे वह पुलिसकर्मी हो या आम जनता सबके हाथ धुलवाए जा रहे हैं। साथ ही आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने कहा किजनपद पुलिस कोरोना महामारी से लड़ने में आम जनता के साथ खड़ी है। इसलिए हमने भी सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाए हैं। अफवाहों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel