.jpg)
महिला दिवस एवं होली के शुभ अवसर पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान मनकापुर,गोण्डा-होली एवम महिला दिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित राम हौसिला शर्मा एवम संचालन उमा शंकर दुवे उदय ने किया। चंद गत भारती द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का श्री गणेश किया गया। डॉ धीरज श्रीवास्तव ने
संवाददाता -प्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर,गोण्डा-
होली एवम महिला दिवस के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित राम हौसिला शर्मा एवम संचालन उमा शंकर दुवे उदय ने किया।
चंद गत भारती द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन का श्री गणेश किया गया। डॉ धीरज श्रीवास्तव ने एक गवार महिला पर गीत पढ़ा- घर से शहर शहर से घर को आना जाना सीख गई है, राम दुलारे की दुल्हनिया फोन चलाना सीख गई है। पूजा मनमोहिनी ने एक फागुनी मुक्तक पढ़ते हुए कहा- ऐसा कोई बचे न जिसके लगे न रंग ,रंग ऐसा डालिये की कोई बचे न संग ,टकरार रार सारे सब भूल जाइये, दुश्मन को आज जीत लो कोई किये ही जंग।
पंडित राम हौसिला शर्मा ने पढ़ा- फागुन में अइसन रंग डारेव स्वयं तिरंगा हो जाऊं अबकी तन मन अइसन भिगोयव निर्मल गंगा हो जाऊं । उमा शंकर दुबे उदय ने नारी शशक्तिकरण पर बल देते हुए रचना पढ़ी- कृपाण गहो अपने कर्मा रनबीच म आदि भवानी बनो,यह देश के लाज बचावन का बहिना सब झांसी की रानी बनो। चंद गत भारती ने पढ़ा- अंधकार को मार सके ,भोर भला वो कब आएगी।
आर के नारद ने फागुनी मुक्तक सुनाये,कुछ मानिये बुरा नही होली मनाइये,साली पे रंग डाल के गुझिया खिलाइये,ऐसा कोई बचे नही जिसको न रंग लगे ,दुश्मन को रंग लगाकर सीने लगाइये। खालिद हुसैन सिद्दकी ने नारी महिमा वर्णन करते हुए पढ़ा- नारी जो कभी न हरी नारी जिसमे सम्बेदना ,जो जानती है हर लक्ष्य भेदना,नारी जिसमे ममता जिसके अंदर ही है सब कुछ करने की छमता।
उमा कांत कुशवाहा ने पढ़ा जनसंख्या विस्फोट से भारत है वेजार डेढ अरब का आंकड़ा होने को हैं पार। राम लखन वर्मा ने महिलाओं की कोमलता को दर्शाते हुए पढ़ा, नारी कोमल निर्मल होती फूल समान ,वक्त पड़े तो थाम ले बरछी तीर कमान ।इसके अलावा डॉ सतीश आर्या ,इशरत सुल्ताना,केदारनाथ मिश्रा, राजेश मिश्रा आदि ने भी अपनी रचनाये पढ़ी। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं ने कवियों का खूब उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम का आयोजन मानस मंगल दल द्वारा किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List