भदोही सांसद ने बच्चों को वार्षिक समारोह में किया पुरस्कृत।

भदोही सांसद ने बच्चों को वार्षिक समारोह में किया पुरस्कृत।

भदोही सांसद ने बच्चों को वार्षिक समारोह में किया पुरस्कृत। उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ ) भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के लोहरा खास में सामाजिक संस्था ‘ललक शिक्षा की’ के तत्वावधान में रविवार को वार्षिक सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भदोही जिले

भदोही सांसद ने बच्चों को वार्षिक समारोह में किया पुरस्कृत।

उमेश सिंह (ब्यूरो चीफ )

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे गोपीगंज क्षेत्र के लोहरा खास में सामाजिक संस्था ‘ललक शिक्षा की’ के तत्वावधान में रविवार को वार्षिक सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भदोही जिले के सांसद डा रमेश चन्द्र बिन्द रहे। सांसद ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। और सरकार की मंशा है कि देश का पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले। सांसद ने बच्चों को भी खूब मन लगाकर पढने तथा देश का नाम रोशन करने की बात कही। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं का विकास होता है और लोग प्रोत्साहित होते है। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोगो का मन मोहा। कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के प्रबन्धक प्रशान्त कुमार ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रशान्त ने कहा गरीब व कमजोर बच्चों को शिक्षित करने के लिए लोग आये। जो भी संभव हो बच्चों का सहयोग करे। 3 फरवरी 2019 से प्रारम्भ यह मुहिम काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रशान्त ने कहा कि जिस तरह का व्यवधान गरीबी के कारण हमारे जिंदगी में आया ऐसा व्यवधान अन्य बच्चों के जिन्दगी में न आये इसी को लेकर यह मुहिम प्रारम्भ किया और सभी के सहयोग से लगातार आगे बढ रहा है। इस मौके पर नागेन्द्र सिंह, विनोद मौर्या, आईबी सिंह, अवनीश मौर्या, संजय पाल, अमर बहादुर चौधरी और धर्मेन्द कुमार, शेरा पेंटर और अन्ञ्जय विश्वकर्मा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel