बच्चों को बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार के बारे में दी जानकारियां

बच्चों को बाल सुरक्षा एवं बाल अधिकार के बारे में दी जानकारियां

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा-बच्चों की सहायता के लिए सरकार द्वारा आयोजित की जा रही प्रमुख हेल्पलाइन (1098) चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वाधान में गुरुवार को खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवनियापुर उपाध्याय के शिव कात्यानी विद्या मंदिर विद्यालय में जागरूकता व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बाल सुरक्षा एवं

संवाददाता -सुशील कुमार द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा-
बच्चों की सहायता के लिए सरकार द्वारा आयोजित की जा रही प्रमुख हेल्पलाइन (1098) चाइल्ड हेल्पलाइन के तत्वाधान में गुरुवार को खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भवनियापुर उपाध्याय के शिव कात्यानी विद्या मंदिर विद्यालय में जागरूकता व उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बाल सुरक्षा एवं बाल अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारियां दी गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खरगूपुर थाने के उपनिरीक्षक रामधारी दिनकर ने बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत समझाया कहा कि यह हेल्पलाइन बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है आप मुसीबत में कहीं भी हैं निसंकोच 1098 डायल करके अपनी समस्या का समाधान कुछ समय में प्राप्त कर सकते है।

सरकार द्वारा लोगों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें प्रमुख हेल्पलाइन 1090 1098 1076 102 108 1081 के बारे में छात्रों को जानना बहुत ही अत्यंत आवश्यक है बाल सुरक्षा के अधिनियम आत्मरक्षा के तरीके भी बच्चों को सिखाए गये उन्होंने कहा कि छात्र छात्राएं निडर होकर मुश्किल का सामना करें पुलिस उनके सहायता के लिए सदैव तत्पर है कार्यक्रम का संचालन सब सेंटर हेड इटियाथोक बृजभूषण यादव ने किया।

रेलवे चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर इकबाल उस्मानी ने भी बच्चों को चाइल्ड लाइन के बारे में विस्तृत समझाया और उन्होंने कहा कि चाइल्डलाइन के माध्यम से खोए हुए बच्चों अपनों तक मिले हैं चाइल्ड लाइन मुसीबत में फंसे बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है इस हेल्पलाइन पर शिकायत करने वाले की समस्या का निस्तारण हमारी टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किया जाता है विद्यालयों में जागरूकता का कार्यक्रम क्षेत्र में चलाया जा रहा है ।

कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता रुखसाना उस्मानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के काउंसलर विद्याभूषण महिला आरक्षी अंतिमा यादव आरक्षी नागेंद्र यादव चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम मेंबर अखिलेश्वर कुमार शामीन बानो प्रधानाचार्य श्री चंद पांडे मीनाक्षी सिंह खुशबू मिश्रा राम रतन शुक्ला प्रीति सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel