होली के पर्व पर कहीं खुशी तो कहीं गम

होली के पर्व पर कहीं खुशी तो कहीं गम

होली के पर्व पर कहीं खुशी तो कहीं गम



सुबेहा बाराबंकी। 

पूरा मामला ग्राम सभा शुकुलपुर के पूरे तलाई से जुड़ा हुआ है 

आपको बताते चलें कि पूरे जवाहर से आ रही अल्टो यूपी 32 बीएच 1737 नंबर की गाड़ी तेज रफ्तार में आ रही थी और गांव से निकल रही माताफेर गौतम की लड़की व राममिलन की लड़की दोनों लड़कियों को चोटे आई हैं और गाड़ी  अनियंत्रित होकर दीवाल से टकराई लड़कियों का इलाज बेचल के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है

 ग्रामीणों की माने तो चालक नशे में  पाया गया है जिसकी जानकारी चौकी सराय गोपी को दी गई है सराय गोपी चौकी इंचार्ज का कहना है कि सूचना मिली है आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel