जिले के बाहर भूसे की बिक्री पर डीएम ने लगाई रोक

जिले के बाहर भूसे की बिक्री पर डीएम ने लगाई रोक


 
शाहजहांपुर -


गौशालाओं में पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए जनपद में भूसे की कमी ना हो तथा पशुओं का जीवन बचाया जा सके इसलिए जनपद के जिला अधिकारी ने जनपद से बाहर भूसा ले जाने के लिए प्रतिबंध लगा दिया। जानकारी के अनुसार जनपद में बहुत है बिक्री की दिन-प्रतिदिन मूल्य में वृद्धि होने पर जनपद के जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिले से बाहर भूसे का निर्यात पर रोक लगा दी।

 जिले से बाहर ले जाकर मनमाने ढंग से भूसे की बिक्री करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। जनपद शाहजहांपुर मिनी पंजाब के नाम से जाना जाता है जिस कारण जिले के भूसा व्यापारी जिले से बाहर नहीं बेच सकेंगे। जिले में ही है भूसे की भारी कमी है भूसा ना मिलने से गौशालाओं में व अन्य पशुओं को होगी दिक्कत। 

इसी के चलते जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिले के बाहर भूसे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। डीएम ने प्रेस नोट जारी कर आदेश दिया है। आदेश तत्काल प्रभाव से किया  लागू किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat