बिरिया बाबा मंदिर मेले से गायब 2 वर्षीय बालक को तिलहर पुलिस ने किया बरामद
बिरिया बाबा मंदिर मेले से गायब 2 वर्षीय बालक को तिलहर पुलिस ने किया बरामद
शाहजहांपुर।
रामनवमी के दिन बिरिया बाबा मंदिर मेले से गायब हुए 2 वर्ष के नन्हे शौर्य को तिलहर पुलिस ने सकुशल बरामद कर बच्चे को परिजनों को सौंप दिया। बालक को पाकर परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद। जानकारी के अनुसार रामनवमी के दिन कस्बा तिलहर जनपद शाहजहापुर मे बिरिया बाबा के मन्दिर पर मेला लगा था, जिसमे राजन पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सिमरिया थाना सिधौली जनपद शाहजहापुर मय परिवार के साथ मेले मे आये थे
मेले में इनका पुत्र शौर्य उम्र करीब 02 वर्ष मेले मे गुम हो गया था। जिसके सम्बन्ध मे परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । फिलहाल पुलिस ने बच्चे की सकुशल बरामदगी हेतु स्थानीय स्तर पर अभिसूचना संकलित करते हुए गुमशुदा बालक शौर्य पुत्र राजन निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर सिमरिया थाना सिधौली जनपद शाहजहापुर को सकुशल बरामद करते हुये परिजनो को सूचना दी गई तथा बालक की उचित सुपुर्दगी हेतु बाल कल्याण समिति शाहजहापुर के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।
बालक को पाकर परिजनों ने पुलिस को दिया धन्यवाद।

Comment List