
भाजपा पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण धरने के लिए ज़िलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
भाजपा पदाधिकारियों ने शांतिपूर्ण धरने के लिए ज़िलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
जालौन।
नगर के भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जालौन चौकी इंचार्ज श्री राजकुमार निगम पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल मित्तल के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। जिसके विरोध में चौकी इंचार्ज के निलम्बन की माँग को लेकर मंगलवार तीन मई को तहसील परिसर में प्रातः आठ बजे से शान्तिपूर्वक धरना करने हेतु जिलाधिकारी महोदया जनपद जालौन को उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि सोमवार दो मई 2022 को सुबह 8 बजे जालौन चौकी इंचार्ज राजकुमार निगम ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम् पूर्व नगर अध्यक्ष श्री अनिल मित्तल को चाय के बहाने चौकी पर बुलाया तथा अभद्र गाली-गलौज करने के बाद थाने ले जाकर बंद कर दिया। जब घटना की जानकारी पाकर भाजपा कार्यकर्ता व व्यापार मण्डल के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी वहाँ पहुँचे तो चौकी इन्चार्ज द्वारा सभी उपस्थित लोगों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई। ज्ञापन सौंपने वालों में धीरज बाथम, पवन अग्रवाल, अनिल मित्तल, प्रदीप सक्सेना, मीनू सेंगर, सोनू चौहान, वाचस्पति मिश्रा, अभिनय सिंह राजावत, डॉ. अंकुर शुक्ला, सतीश सेंगर दादा, अभय प्रताप सिंह, अभिषेक गुप्ता, यादवेंद्र सिंह तथा पवन श्रीवास्तव गोलू के नाम शामिल हैं तथा इस अवसर पर पार्टी व व्यापार मंडल के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List