राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एस डी एम को सौंपा


कोंच जालौन

 वार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीब तिवारी की अगुआई में दिन सोमवार को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी राजेश सिंह को सौंपते हुए मांग की है कि जिला जालौन की बेटी वंशिका चंसोलिया को कोचिंग जाते समय हवस के भूंखे दरिंदों द्वारा दिनांक 15 फरवरी 2022 को रेप कर हत्या कर उसकी लाश इकलासपुरा रेलवे लाइन उरई पर फेंक दी गयी

 हम सभी बार एसोसिएशन के अधिबक्ता इस भीवत्स कांड की घोर निंदा करते है और उक्त मामले की न्यायिक जांच कराकर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए तथा शीघ्र ही न्यायालय से फांसी की सजा दिलवाई जाए इस दौरान   महामंत्री वीरेंद्र जाटव बरिष्ठ उपाध्यक्ष अनन्त पाल सिंह उपाध्यक्ष दीप कुमार अग्रवाल बिपिन पटेल अनिल कुमार श्रीबास्तव संयुक्त सचिव राहुल अवस्थी

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

तेजराम जाटव शहजाद सिद्दीकी कोषाध्यक्ष शशि देवी मिश्रा सामान्य सदस्य बरिष्ठ राम कुमार खरे रमेश चन्द्र गौतम अशोक सिंह चौहान श्रीमती किशोरी सिंह रामबाबू निरंजन असित मिश्रा सामान्य सदस्य कनिष्ठ दिनेश कुमार तिवारी नारायण दास गुप्ता सहित कुलदीप सोनकिया योगेंद्र अरुसिया सोमदत्त उदयवीर सिंह हल्के सिंह बघेल रामलखन कुशबाहा रामशरण कुशबाहा सहित तमाम अधिबक्ता गण मौजूद रहे

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel