विधानसभा चुनाव में व्यस्त अधिकारियों को देख खनिज माफियाओं की हुई चांदी

विधानसभा चुनाव में व्यस्त अधिकारियों को देख खनिज माफियाओं की हुई चांदी


चित्रकूट। 

उत्तर प्रदेश में जहां इन दिनों विधानसभा का चुनाव है तो वहीं चुनाव में अधिकारियों की व्यस्तता देख खनिज माफिया समय की ताक में थे और अब समय का फुल फायदा उठा रहे हैं  चित्रकूट जिला के भरतकूप क्षेत्र का है।

 जंहा इन दिनों खुलेआम सरकार के राजस्व को चूना लगाने में खनिज माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे आपको बता दें कि चित्रकूट जिला में जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जोर जोर से निर्माण कार्य चल रहा है तो वही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में इन दिनों अवैध रूप से खनन कर पहाड़ों की लाखों रुपए की राजस्व की सामग्री को लगाने का खनिज माफिया कार्य कर रहे हैं 

तो वही सूत्रों का कहना है कि रात नजदीकी पहाड़ी क्षेत्रों में बिना रॉयल्टी के खनिज माफिया अवैध रूप से मुरूम खनन कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में लगा रहे हैं और अपनी आर्थिक आय बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे भले ही क्षेत्र की जनता को व्यवसाय देने में बुंदेलखंड बाद में वरदान साबित हो वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन वर्तमान समय में खनिज माफियाओं को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे वरदान साबित हो रहा है अधिकारी जहां चुनाव की ड्यूटी में व्यस्त हैं 

तो वही मौका देख अब लगातार क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय हो रहे हैं और अपने आप को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे वहीं अब देखना यह है कि ऐसे अवैध खनन और खनिज माफियाओं पर कब उच्च अधिकारी कार्रवाई कर पाएंगे और सरकार के राजस्व को लगने वाले चूने की कार्रवाई कर पूर्ति की जाएगी।
 

About The Author: Swatantra Prabhat