
पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि पर कांग्रेसियों ने निकाला पैदल मार्च
मोटरसाइकिल को रेहड़ी पर रख किया प्रदर्शन जाटवपुरी चौराहे से नगला बरी तक गया निकाला फ़िरोज़ाबाद-आज उत्तर प्रदेश काँग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज फिरोजाबाद महानगर काँग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल मूल्य बृद्धि को लेकर जाटव पुरी चौराहे से नगला बरी तक मोटर साईकिल को रेहडी पर रख
मोटरसाइकिल को रेहड़ी पर रख किया प्रदर्शन
जाटवपुरी चौराहे से नगला बरी तक गया निकाला
फ़िरोज़ाबाद-आज उत्तर प्रदेश काँग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर आज फिरोजाबाद महानगर काँग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में पेट्रोल डीजल मूल्य बृद्धि को लेकर जाटव पुरी चौराहे से नगला बरी तक मोटर साईकिल को रेहडी पर रख कर पैदल मार्च करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया। श्री बेग ने कहा आज फिर डीजल पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हुई।पता नहीं पिछले 18 दिनों से चल रहा यह सिलसिला कहाँ जाकर रुुकेगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश निधि गर्ग ने कहा झूठी कहानियों से मनोरंजन करने का शौक पाला है तो अभी बहुत कुछ सहना पड़ेगा आप को। महानगर उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी वक़ार अहमद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, सेवादल अध्यक्ष नूरुलहुदा लाला राईन गांधी, मीडिया प्रभारी वक़ार अहमद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी, सेवादल अध्यक्ष नूरुलहुदा लाला राईन गाँधी, मजहर बेग, खालिद अनवर, साजेव बेग अनस खाँन अरवाज़ अली शनी शर्मा मोहम्मद यामीन मसूदी शकील अहमद नईम सिद्दीकी लकी हुसैन शिवा सेनी चमन राठोड़ सोनू पोरवाल मोहम्मद सलीम मोहनिश हुसेन सहित बड़ी तादात में कांग्रेसी मौजूद रहे।

About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List