
एसबीआई शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं को बांटें मास्क व लन्च पैकेट
एसबीआई शाखा प्रबंधक ने उपभोक्ताओं को बांटें मास्क व लन्च पैकेट
संवाददाता-कौशल किशोर विश्वकर्मा
तिंदवारी(बाँदा)-
कोरोना महामारी के चलते कस्बे में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के शाखा प्रबंधक ने अपने खाताधारकों को मास्क व लन्च पैकेट वितरित किए। साथ ही ग्राहकों को बैंक से मिलने वाले ऋणों में लाभ व जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ कोरोना से बचने के उपाय भी बताये।
शुक्रवार को दोपहर एक बजे काम निपटाने के बाद एसबीआई तिंदवारी शाखा के शाखा प्रबंधक भगवत सरन सिंह के नेतृत्व में बैंक कर्मी राज कनोजिया, अभिषेक साहू ने बैंक के खाताधारकों को मास्क व लन्च पैकेट वितरित किये ।
शाखा प्रबंधक श्री सिंह ने उपभोक्ताओं को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, बैंक आने पर मास्क, सोसलडिस्टेंस का जरूर पालन करे और समय-समय पर अपने हाथों को किसी भी साबुन से लगभग बीस सेकेंड तक जरूर धोये क्योंकि करोना से बचने का यही एक शुगम एवं सरल रास्ता है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सोशल डिस्टेंस के बारे में बताकर खाताधारकों को जागरूक किया। साथ ही कस्बे के नगर प्रहरी दीपू सोनी ने भी ग्रहको को कोरोना से बचाव के उपाय बताये।इस दौरान चन्द्रशेखर तिवारी, दिलीप कुमार, ब्रजेश सिंह समेत अन्य बैंककर्मी मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List