
पत्थर शिवालय मन्दिर परिसर में आयोजित हुआ महामूर्ख कवि सम्मेलन
बिसवां सीतापुर बिसवां कस्बा के प्राचीन पत्थर शिवाला मन्दिर परिसर मे होली के अवसर पर मंगलवार दोपहर को कवियों द्वारा महामूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शत्रुहन लाल यादव व संचालन कबि आनंद खत्री व संदीप सरस द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व में रह चुके सदरपुर थाना प्रभारी धर्मराज उपाध्याय
बिसवां सीतापुर बिसवां कस्बा के प्राचीन पत्थर शिवाला मन्दिर परिसर मे होली के अवसर पर मंगलवार दोपहर को कवियों द्वारा महामूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शत्रुहन लाल यादव व संचालन कबि आनंद खत्री व संदीप सरस द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व में रह चुके सदरपुर थाना प्रभारी धर्मराज उपाध्याय ने अपनीे हास्य कविताओ से हाहाकार मचा दिया। वहीं अरुण गंवार ने हास्य व्यंग के दुमछल्ले सुनाकर श्रोताओं को अपनी जगह से उछलने पर मजबूर कर दिया।
साथ ही कृष्ण मुरारी खरोच, रामदास रतन, अरविंद सिंह मधुप, घनश्याम शर्मा, विजय रस्तोगी, हरिशंकर मौर्य, संजय नाग, शिवेंद्र मिश्र, संजय श्रीवास्तव, श्याम सागर, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, शिवेंद्र त्रिवेदी आदि ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं से श्रोताओं को सम्मोहित किया कस्बा के डॉ के जी मिश्र, नगर कोतवाल बृजेश राय, वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य मृदु, ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा, समाजसेवी राजाराम गुप्त, शिवकुमार खेतान, शिव किशोर दीक्षित आदि मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक विवेक गुप्त ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List