
सोहदे से परेशान होकर छात्रा ने दी तहरीर मुकदमा दर्ज
लखनऊ मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर कई महीनों से अपने साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है के सी एम कालेज आफ एजुकेशन पुरसेनी मोहनलालगंज में पढ़ने वाली 22 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि बिदौआ गांव का ही भीम करन पुत्र
लखनऊ मोहनलालगंज मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली छात्रा ने गांव के ही एक युवक पर कई महीनों से अपने साथ अश्लील हरकत छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है के सी एम कालेज आफ एजुकेशन पुरसेनी मोहनलालगंज में पढ़ने वाली 22 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि बिदौआ गांव का ही भीम करन पुत्र कल्लू उसके साथ लगातार 3 महीने से अश्लील हरकतें कर रहा है वह जब भी स्कूल या कहीं जाती है तो वह रास्ता रोकता है और उसके साथ गलत हरकत करता है हाथ पकड़कर खिंचता है जब घर की छत पर होती है तो वह छत पर चढ़कर उसके साथ अश्लील इशारे करता है
मगर इज्जत आबरू की वजह से कुछ नहीं बोली इस वजह से उसके हौसले रोज रोज बढ़ते ही जा रहे हैं उसके कृत्यो की वजह से वह मानसिक रूप से काफी परेशान है और उसकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है पुलिस को दिए तहरीर में छात्रा ने यह भी बताया कि यह व्यक्ति लगातार लगभग 3 महीने से उसके साथ इस प्रकार की हरकतें कर रहा है थाना प्रभारी ने छात्रा के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर ली है तथा युवती को सोहदे के ऊपर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List