
अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रयागराज में भी दस्तक
सूअर पालने वाले लोगों के लिए खतरे की घंटी
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रकोप प्रयागराज में भी देखने को मिला जिस तरह कई जिलों में अमेरिकन स्वाइन फीवर का प्रकोप से सूअर मर रहे हैं उसी तरह प्रयागराज में भी सूअर मरने की खबर आ रही है।कई जगह देखने को यह मिला कि जिन लोगों ने सूअर को पाला है वो लोग अपने जानवर को औने पौने दाम में बेच रहे हैं। सियाराम ने बताया कि ऐसा हमने कभी नहीं देखा कि इस तरीके से सूअर मर रही है पता नहीं कौन सा यह वायरस है जिसकी वजह से सूअर मर रही है सियाराम ने बताया कि वह 25 साल से सूअर का धंधा कर रहे हैं। लेकिन इतनी सूअर की मौत हमने नहीं देखी, ओने पौने दाम में बेचने पर भी कोई खरीदने को तैयार नहीं। सियाराम ने खुद कहा कि उनकी तकरीबन 10 सूअर की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक लोग मरे हुए सूअर को नदी और नाले में फेंक दे रहे हैं जिसकी वजह से वातावरण दूषित हो रहा है अब देखना यह है कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
शिक्षा

Comment List