प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नेपाल और लुंबिनी के मायादेवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नेपाल और लुंबिनी के मायादेवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नेपाल और लुंबिनी के मायादेवी के मंदिर में की पूजा-अर्चना


स्वतंत्र प्रभात-

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेपाल पहुंच चुके हैं। मोदी सोमवार की सुबह वायुसेना के हेलिकाप्टर से लुंबिनी पहुंचे। लुंबिनी पहुंचने पर नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री अभी लुंबिनी में महामाया देवी के मंदिर में हैं। प्रधानमंत्री ने प्रार्थना भी की। इस बीच पीएम देउबा भी उनके साथ ही थे।

प्रधानमंत्री मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ बैठक भी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच विकास, पनबिजली और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर ज़िक्र की उम्मीद है।

आपको बता दें कि साल 2014 में पीएम बनने के बाद से मोदी का ये पांचवी बार नेपाल का दौरा है। बताया जा रहा है कि पीएम सुबह 10 बजे नेपाल पहुंचेंगे और शाम को वापस लौट आयेंगे।

विरासत केंद्र और बौद्ध संस्कृति की आधारशिला के लिए आयोजित समारोह में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री मोदी विरासत केंद्र  और बौद्ध संस्कृति की आधारशिला रखने के लिए आयोजित समारोह में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लुंबिनी में मायादेवी मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे। आयोजित बुद्ध जयंती कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में हजारों लोग उपस्थित रहेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel