बिना टिकट यात्रा, करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान-लाखो की वसूली

बिना टिकट यात्रा, करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान-लाखो की वसूली

बिना टिकट यात्रा, करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान-लाखो की वसूली


स्वतन्त्र प्रभात
प्रयागराज ब्यूरो


प्रयागराज मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट पर यात्रा, अनबुक्ड लगेज, टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत नियमित चेकिंग अभियान चालाये जाते हैं। इसी क्रम में वरि०मंडल वाणिज्य प्रबन्धक विपिन कुमार सिंह के निर्देश पर गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज जयपुर सुपरफास्ट एवं 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चेक किया गया। 

स्टेशन तथा मंडल की वाणिज्य विभाग की टीम के सन्युक्त अभियान के तहत प्रयागराज तथा कानपुर स्टेशन और दोनों स्टेशनों के मध्य  सहायक वाणिज्य प्रबन्धक  दिनेश कुमार की अगुवाई में  सघन चेकिंग अभियान चलाया गया| जिसमें बिना टिकट यात्रा,  अनियमित टिकट पर यात्रा, अनबुक्ड लगेज,की रोकथाम तथा इसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए , कुल 301 केस बनाये गये और 207920/-रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया| वरि०मंडल वाणिज्य प्रबन्धक के द्वारा निर्देशित टीम में, मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड दिवाकर शुक्ला सहित अन्य टिकट चेकिंग कर्मचारी शामिल रहे|  

प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी  स्टेशन पर आज दिनांक कुल 400 केस पकड़कर  275620/- रू. जुर्माना वसूल किया गया| जिसमें बिना टिकट यात्रा करने के 423 मामले दर्ज कर 2  लाख 74 हजार 525/- रूपये  जुर्माना लिया गया | वही बिना मास्क के 11 मामले दर्ज कर इन लोंगो से 1100/- रूपये जुर्माना लिया गया l इस प्रकार एक दिन में  कुल 434 मामलों में 2 लाख 75 हजार 620/- रुपये  रेल राजस्व की आय प्राप्त हुई | इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 12 रेल गाड़ियों में जाँच की गई |

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel