टिकट दलालों के विरूद्व “ऑपरेशन उपलब्ध अभियान

टिकट दलालों के विरूद्व “ऑपरेशन उपलब्ध अभियान

टिकट दलालों के विरूद्व “ऑपरेशन उपलब्ध अभियान


स्वतंत्र प्रभात 
प्रयागराज ब्यूरो।

देश में लंबी दूरी की ट्रेन सेवाओं की बहाली, त्योहारों और गर्मी की भीड़ के चलते ट्रेनो में आरक्षित सीटों की मांग में वृद्धि को देखते हुये माह मार्च, 2022 में रेलवे सुरक्षा बल उत्‍तर मध्‍य रेलवे द्वारा “ऑपरेशन उपलब्ध अभियान” के तहत टिकट दलालों के विरूद्व अभियान चलाया गया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल ने डिजिटल और साइबर दुनिया से टिकट दलालों की जानकारी एकत्रित की। 

जिसके परिणामस्वरूप 42 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से 13 अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट रेलवे टिकटो की दलाली में भी शामिल थे। इनके द्वारा उपयोग की जा रही 19 आईआरसीटीसी एजेंट आईडी और 422 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक किया जा रहा है। माह मार्च, 2022 में टिकट दलालों की गिरफ्तारी का ऑकडा माह फरवरी, 2022 के आंकड़ो से करीब 500 प्रतिशत बढा है।

इन टिकट दलालों से भविष्य यात्रा के 988 टिकटो की कीमत रुपये 1,71,505.04 को बरामद किया गया है, जिनकी यात्रा पर रोक लगा दी गई है।

रेलवे टिकट दलालों के विरूद्व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा शुरू किया गया “ऑपरेशन उपलब्ध अभियान” भविष्य में भी जारी रहेगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel