इंडिया मार्का हैंडपंप खराब मोहल्ले में पानी पीने की किल्लत जिम्मेदार बने मौन
इंडिया मार्का हैंडपंप खराब मोहल्ले में पानी पीने की किल्लत जिम्मेदार बने मौन
रायबरेली/बछरावां
विकासखंड की ग्राम पंचायत थुलेण्डी में मनिहार के दुकान के बगल में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ा हुआ है जबकि देखा जाए तो उस हैंडपंप के बगल में छोटा सा अस्पताल भी खुला हुआ है
कई मकान भी बने हुए हैं देखा जाए तो एक छोटा चौराहा नुमा वहां पर है उसके बावजूद भी इंडिया मार्का हैंड पंप गर्मियों में शोपीस बनकर रह गया है जहां गर्मियों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए उसके आसपास और कोई इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं दिखाई पड़ता है जिसके कारण खिलखिलाती धूप गर्मी में लोगों को पानी की किल्लत हो रही है जिसके कारण दर्जनों लोगों को पानी पीने के लिए खुद अपनी व्यवस्था करनी पड़ रही है
Read More Payal Gaming Viral Video: पायल गेमिंग का कथित प्राइवेट वीडियो असली या डीपफेक? जानें पूरा मामला जबकि देखा जाए तो इंडिया मार्का हैंड पंप कई वर्षों से लगा हुआ है उसके बावजूद भी इंडिया मार्का हैंडपंप को सुधारने के लिए जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके कारण आसपास के दुकानदार और मोहल्ले वासियों को खिलखिलाती गर्मी में दूसरे मोहल्ला के इंडिया मार्का हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं जबकि देखा जाए तो इंडिया मार्का हैंडपंप बदहाल स्थिति में है
मगर उसे ठीक कराने को लेकर जिम्मेदार मौन हैं जिम्मेदारों द्वारा ध्यान न दिए जाने से मोहल्ला वासियों को पानी को लेकर परेशानियां उठानी पड़ रही है यदि समय रहते इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत नहीं हुई तो पानी की समस्या और बढ़ सकती है।

Comment List