ग्राम पंचायत पलका में डीएम मनोज कुमार ने आयोजित की जन चौपाल ​​​​​​​

सार्वजनिक भूमि पर से अवैध कब्जे तुरंत हटाये जाने के लिए अभियान चलाए जाएं।

स्वतंत्र प्रभात-

महोबा । उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों समस्याएं निस्तारित करने के निर्देश दिए गए हैं।तत्क्रम में सोमवार को विकासखंड कबरई की ग्राम पंचायत पलका में डीएम मनोज कुमार की उपस्थिति में जन चौपाल आयोजित कर जनसुनवाई की गयी।जनसुनवाई करते हुए डीएम द्वारा लेखपाल सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि ग्राम सभा की तालाब, चकरोड व अन्य सार्वजनिक भूमि पर से अवैध कब्जे तुरंत हटाये जाने के लिए अभियान चलाए जाएं।

जो भी कब्जा न छोड़े उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाही अमल में लायी जाए।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जाएं 0-6 वर्ष के बच्चों का नाम आंगनबाड़ी केंद्र में लिखाया जाए।सभी स्थानीय कर्मचारी गण रोस्टर के मुताबिक पंचायत सचिवालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शौचालय, आवास, पेंशन, राशन, सड़क, बिजली, पानी आदि के से सम्बंधित लोगों की शिकायतों का त्वरित निदान किया जाए।कहाकि तेज गर्मी पड़ने लगी है किसी भी गांव में पेयजलापूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि गांव के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किया जाए।कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे।सभी परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट टीवी लगवाए जाएं तथा गौशालाओं में गौवंश के उचित रखरखाव के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएं।उन्होंने कहा कि कोई भी गौवंश भूख और प्यास व गर्मी ने नहीं मरना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने सभी ग्रामवासियों से नशा छोड़ने की अपील की और कहा कि किसान बन्धु खेत तालाब योजना का लाभ लें और खेत का पानी खेत में ही संरक्षित करें तथा जो भी अपात्र लोग राशन ले रहे है वो 07 दिनों के अंदर अपना राशन कार्ड सरेंडर करें अन्यथा की स्थिति में जाँच होने पर ऐसे लोगों से गेंहू 24 रुपये प्रति किलोग्राम एवं चावल का 32 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से रिकवरी की जाएगी ।उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष रूप से कार्य करे और अपने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखे।जन चौपाल में सीडीओ डॉ हरिचरन सिंह, एडीएम आरएस वर्मा, पीडी चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जीतेन्द्र सिंह, डीपीआरओ संतोष कुमार, डीएसओ राजीव तिवारी, सूचना सहायक इवादत हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel