नगरपालिका परिषद पडरौना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

नगरपालिका परिषद पडरौना में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस


नगरपालिका परिषद पडरौना के प्रधान कार्यालय और जलकल भवन में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। अधिशासी अधिकारी ए एन सिंह व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल द्वारा झण्डारोहण के साथ मिष्ठान वितरण कर 73वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इसके अलावा नगरक्षेत्र में स्थित सभी महापुरुषों व राष्ट्रपुरुषों की प्रतिमाओं की साफसफाई कर माल्यार्पण भी कराया गया। 

इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान जोकि विश्व का सबसे बड़े लिखित संविधान है, हमें अपने अधिकारों के अलावा कर्तव्यनिष्ठा की भी शिक्षा देता है। भारत को स्वाधीन बनाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरसपूतों को श्रद्धांजलि देने के साथ उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान में भागीदार बनने की अपील भी की। 
इस मौके पर उनके साथ कर सभासद गण सुरेश चौरसिया अब्दुल्ला अंसारी राजकुमार चौरसिया रामाश्रय गौतम सोनू यादव कैशर बलाल सुभाष सोनी नजीबुन निशा सौरभ सिंह पप्पू जमील करीम मंसूर अली निरीक्षक रवि प्रताप सिंह, रियाजुद्दीन महेंद्र प्रसाद, अशोक, अरुण सिंह, आनन्द रावत, विनय मद्धेशिया, अनूप गोंड, अभय मरोदीया श्याम साहा, मानस मिश्र, रवि शर्मा उज्ज्वल वर्मा, आकाश वर्मा, गौतम गुप्ता, रोहन गुप्ता आदर्श जायसवाल मंथन सिंह के अलावा नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat