बेसिक शिक्षा परिषद ने हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस
बेसिक शिक्षा परिषद ने हर्षोल्लास व सादगी के साथ मनाया 73 वां गणतंत्र दिवस
बेसिक शिक्षा परिषद ने हर्षोल्लास एवं सादगी के साथ मनाया 73वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। बीएसए राकेश सिंह ने सभी अभिभावको से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने बच्चो को अभी तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत वैक्सीनेशन करवा ले, ये बिल्कुल सुरक्षित है। जितना जल्दी वैक्सीनेशन का काम पूरा होगा उतने ही जल्दी बच्चे विद्यालय जा पाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक कर सर्वाधिक मतदान करवाने हेतु प्रयास करें राष्ट्रीय पर्व 73 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह को बुके देकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं।

Comment List