हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस


 बस्ती जिले में73वॉ गणतन्त्र दिवस जिले में समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ तथा संविधान का संकल्प दिलाया गया।

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, देशभक्ति गीत गाये गये। अधिकारियों, संभ्रान्त नागरिको द्वारा मुख्यालय के विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरूषों के मूर्तियो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
मण्डलायुक्त कार्यालय पर मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान एवं संविधान का संकल्प दिलाने के बाद मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ तथा देश के सभी नागरिको को राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक समानता का अधिकार प्राप्त हुआ।
उन्होने कहा कि हमारे संविधान में मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। केन्द्र एंव राज्य सरकारों के बीच समन्वित संबंध के लिए मार्गदर्शी सिद्धान्त बनाये गये हैगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त गोरेलाल शुक्ल ने कहा कि कई देशों के संविधान का अध्ययन करने के बाद भारत का संविधान तैयार किया गया है। इसकी विशेषता यह है कि लिखित रूप में उपलब्ध है। गोष्ठी को उप निदेशक पंचायतीराज बी.बी. सिंह, मण्डलीय औषधि निदेशक डा. शशि पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अनवार अहमद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का ंसचालन जितेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर मनोज श्रीवास्तव, सिराज अहमद, सुहेल अहमद, रविन्द्र श्रीवास्तव, अयाज अहमद तथा आयुक्त कार्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
पुलिस लाईन में पुलिस परेड की सलामी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने लिया। इस अवसर पर उन्होने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सेना एंव पुलिस बल के बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में देश कोविड महामारी से ग्रसित है। देश के नागरिको को इससे बचाने के लिए टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में प्रथम डोज 25 करोड़ तथा जिले में शतप्रतिशत लोगों को लगाकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है।
उन्होने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रयास किए गये है सभी थानों, पुलिस चौकी एंव प्रमुख चौराहो पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गये है। नये फायर स्टेशन की स्थापना की गयी है। माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर उनकी सम्पत्ति जब्त किया गया है। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। हम गरीबी, बीमारी और अज्ञानता के उन्मूलन की दिशा में आगे बढे है। इस अवसर पर उन्होने परेड का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया। आईजी राजेश मोदक डी राव ने मुख्य अतिथि/जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेट किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज, श्रीकृष्ण पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज, मिस्टीरियस डांस एकेडमी पुलिस लाईन के वामासारथी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। इस अवसर पर जिला जज विनोद कुमार, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, श्रीमती ज्योति मोदक, श्रीमती आकांक्षा गुप्ता, डा. श्रेया, श्रीमती निशा चौधरी, सीओ आलोक प्रसाद, मोहनलाल, महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय, पुलिस, राजस्व, विकास विभाग के अधिकारीगण तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित रहें।गणतंत्र दिवस के पावनपर्व पर कलेक्टेªट में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया।
राष्ट्रगान के पश्चात् उपस्थित लोगों को संविधान में उल्लिखित संकल्प की शपथ दिलायी। उन्होने नये सभागार में गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि वर्तमान में कोविड के दृष्टिगत हमारे प्रशासन के टीम के साथ ही आमजन मानस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ऐसी घटनाओं से हमे विषम परिस्थितियों में भी डटकर कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि आने वाले निर्वाचन में हम सभी निर्भीक होकर मतदान करें तथा पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें ताकि शतप्रतिशत मतदान हो सकें। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें, अधिकार के साथ ही सभी लोग अपने कर्तव्यो का पालन करें।
समारोह को अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी, अपर एसडीएम अतुल आनन्द, शैलेष दूबे ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजकीय कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी छात्राओं व शिक्षिका पूर्णिमा श्रीवास्तव को एडीएम अभय कुमार मिश्र ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सहायक अशोक मिश्र ने किया। इस अवसर पर अपर उप मजिस्टेªट सूरज यादव, सरदार जगवीर सिंह, सत्येन्द्रनाथ मतवाला, के.के. उपाध्याय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, सतेन्द्र पाण्डेय, राजेश मौर्य, रईस अहमद, फैजान अहमद, सुनील शाह, सीमा सिंह, नाजिर मो0 मुजतवा, रंगीलाल, काजी अनवार, साजमा खातून, बृजेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, उर्मिला तिवारी, रेनू श्रीवास्तव तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर स्वीप आईकान डा. श्रेया, परियोजना निदेशक कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, रामदुलार, सावित्री देवी, प्रेमचन्द्र प्रजापति, संदीप वर्मा, डा. राजेश, डॉ. अश्वनी तिवारी, देवेन्द्र सिंह, विनय तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहें
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel