
थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने भ्रमण कर महिलाओं,बालिकाओं को किया जागरुक
थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने भ्रमण कर महिलाओं,बालिकाओं को किया जागरुक
नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के प्रति चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति फेज-3” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में 02 फरवरी को एण्टी रोमियो टीम थाना पहाड़ी द्वारा कस्बा पहाड़ी में, एण्टी रोमियो टीम थाना मऊ द्वारा बाजार रोड, बस स्टैण्ड मऊ में भ्रमण कर, एण्टी रोमियो टीम महिला थाना द्वारा कर्वी शहर में धुस मैदान, पार्क, सब्जी मण्डी में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने थाना के सीयूजी नम्बर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया साथ ही मास्क लगाने एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु बताते हुये कोरोना वैक्सीन के प्रति जागरुक किया गया।
एण्टी रोमियों टीम की महिला आरक्षियों द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी। एण्टी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं/बालिकाओं से उनके साथ घटित किसी भी प्रकार की समस्याओं के बारें में पूछा गया एवं आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी/एण्टी रोमियों टीम प्रभारी व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर काल करने हेतु कहा गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List