यूक्रेन भारतीयों की वतन वापसी के लिए पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, बिगड़े हालात पर सबकी नजर

यूक्रेन भारतीयों की वतन वापसी के लिए पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, बिगड़े हालात पर सबकी नजर

यूक्रेन भारतीयों की वतन वापसी के लिए पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, बिगड़े हालात पर सबकी नजर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन मामले पर आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे. आधिकारिक सूत्र ने इसकी जानकारी दी. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज तौथा दिन है.

 यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के दौरे को बीच में ही छोड़ दिया और दिल्‍ली पहुंचकर उन्होंने यूक्रेन संकट पर एक हाई लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. रूस के हमले के बाद बड़ी संख्या में भारतीय यूक्रेन में फंस गए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र हैं.

 भारत ने उन्हें निकालना शुरू कर दिया है और शनिवार से अब तक 900 से अधिक लोगों को वापस लाया जा चुका है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के नेता वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात की है. भारत ने तनाव कम करने के लिए बातचीत का आह्वान किया है. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बिगड़े हालात पर दुनिया की निगाहें टिकी हैं

बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले चार दिनों से जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को युद्ध की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से ही रूस की सेना यूक्रेन (Ukraine) में लगातार अंदर की ओर बढ़ती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के 471 सैनिकों को गिरफ्तार करने का दावा भी किया है. 

Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी  Read More Weather Update: देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

इसके अलावा, रूसी सेना (Russian Army) ने कहा है कि उसके यूक्रेन के 975 सैन्य बुनियादी ढांचों को तबाह किया है. उधर, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अब तक लड़ाई में लगभग 4,300 रूसी सैनिक मारे गए हैं. इसके साथ ही लगभग 146 टैंक, 27 विमान और 26 हेलीकॉप्टर को तबाह कर दिया गया है.

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

पुतिन ने रूस के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का दिया आदेश

Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत  Read More Renault Cars: रेनॉल्ट इंडिया इन गाड़ियों पे दे रहा भारी डिस्काउंट, इतनी होगी बचत

यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ तनाव बढ़ने के कारण रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के परमाणु रोधी बलों को ‘अलर्ट’ पर रहने का आदेश दिया है. शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में पुतिन ने रविवार इस पर जोर दिया कि नाटो के प्रमुख सदस्य देशों ने ‘आक्रामक बयान’ दिए हैं और पश्चिमी देशों ने उन पर (पुतिन) तथा रूस के विरुद्ध कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. पुतिन ने रूस के रक्षा मंत्री और ‘मिलिट्री जनरल स्टाफ’ के प्रमुख को आदेश दिया कि परमाणु रोधी बलों को ‘युद्ध संबंधी दायित्व के लिए तैयार रखा जाए.’


आज यूपी में पीएम मोदी की थीं 3 रैलियां

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज यूपी में तीन बड़ी चुनावी रैली थी. बस्ती और देवरिया में रैली के बाद मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रैली की. अपनी रैलियों में प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने सपा पर परिवारवाद करने का आरोप लगाया.

खार्किव पर हुआ यूक्रेनी सेना का कब्जा

जंग के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर जो है वो ये है कि यूक्रेनी सेना ने खार्किव पर अपना कब्जा जमा लिया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने यूक्रेन के स्थानीय गवर्नर के हवाले से जानकारी दी है कि यूक्रेन की सेना ने वापस से खार्किव (Kharkiv) पर अपना पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है. खार्किव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है.

 यह रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है. इससे पहले तक वे शहर के बाहरी इलाके में ही थे और उन्होंने शहर में घुसने की कोशिश नहीं की थी. रविवार को कई हवाई अड्डों, ईंधन केंद्रों और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के बाद रूसी सेना रविवार को यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में दाखिल हुई.

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel