प्रयागराज में मकर संक्रांति पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

प्रयागराज में मकर संक्रांति पर लाखों लोगों ने लगाई डुबकी

व्यवस्था रही चाक-चौबंद कल भी होगा स्नान



 

स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज ब्यूरो
दया शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था की डुबकी लगायी। आज प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला प्रारम्भ हो गया जो देर शाम तकजारी है। इस दौरान श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के सुगम आवागमन व सुरक्षित स्नान सम्पन्न कराने हेतु व्यापक पुलिस प्रबन्ध किये गये हैं।

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग  Read More Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की बदली टाइमिंग

 इस हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नागरिक पुलिस यातायात पुलिस, घुड़सवार पुलिस, महिला पुलिसकर्मी, अग्निशमन दल, पीएसी के जवान, एटीएस कमाण्डो व्यवस्थापित किये गये ।इसके साथ ही संगम में मोटर बोट तथा प्रशिक्षित गोताखोरों की नियुक्त कर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु कड़े प्रबन्ध किये गये हैं। ‘स्टीमर’ के माध्यम से संगम क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा श्रद्धालुओं से अऩुरोध किया गया कि सावधानीपूर्वक स्नान करें किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु को हांथ न लगाये। मेला में आने वाले स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला क्षेत्र में 05 स्थानों पर ‘पार्किंग’ की समुचित व्यवस्था की गई तथा यह प्रयास किया गया कि श्रद्धालुओँ को न्यूनतम पैदल चलना पड़े।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

व्यवस्था रही चाक-चौबंद कल भी होगा स्नान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक माघ मेला डा0 राजीव नारायण मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रयागराज श्री अजय पाण्डेय, लगातार मेला क्षेत्र में रहकर सभी व्यवस्थाये पूर्ण करा रहे हैं। मेला में आये हुये समस्त श्रद्धालुओं से ‘पब्लिक एड्रेस सिस्टम’ के माध्यम से अनुरोध किया जाता रहा है कि ‘कोविड़-19’ का संक्रमण रोकने व बचाव हेतु ‘कोविड प्रोटोकाल’ का पालन अवश्य करें।

व्यवस्था रही चाक-चौबंद कल भी होगा स्नान

इस दौरान ‘कोविड-19 गाइडलाइन्स’ का पालन न करने वाले 117 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान व शमन की भी कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा माघ मेला क्षेत्र में लगे समस्त पुलिस कर्मियों को भ्रमण के दौरान ड्यूटी की कुशलता लेते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। मेला क्षेत्र में ‘सीसीटीवी कैमरों’ व ‘ड्रोन कैमरों’ के द्वारा चप्पे चप्पे पर नजर रखते हुये सतर्कता बरती गई। सकुशल व सुरक्षित स्नान के लिये पुलिस व प्रशासन के आला अफसर मेला क्षेत्र में निरन्तर डटे हुये हैं।

 उल्लेखनीय है कि मकर संक्रान्ति का पर्व कल उदिया तिथि होने के कारण, स्नान इसी प्रकार कल दिनांक 15.01.2022 तक जारी रहेगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel