गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगाए सरकारी भवन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जगमगाए सरकारी भवन
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जहां सभी सरकारी भवनों पर तिरंगा प्रकाश किया गया। वहीं गणतंत्र दिवस पर तैयारियों को लेकर बच्चे और बुजुर्ग सभी उत्साह से भरे रहे। बाजार में तिरंगा कलाई बैंड, झंडा, कैप, बैच, गाल स्टीकर आदि खरीदने की होड़ बच्चों व युवाओं में देखी गई। सभी पंचायतों में झंडा फहराने के लिए तैयारियां की गईं। बुधवार को जिले में गणतंत्र दिवस मनाए जाने की तैयारियां जोर शोर से पूरी की गईं। सभी सरकारी भवनों में झंडा रोहण स्थलों पर साफ-सफाई व चबूतरों आदि का रंगरोगन किया गया।
इसके साथ सरकारी भवनों पर प्रकाश के लिए लाइटें लगाई गईं। विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ झंडारोहण की तैयारी पूरी कर ली गई है। जहां बच्चों की गैरमौजूदगी में शिक्षक समय से झंडारोहण करेंगे। वहीं कलेक्ट्रेट, विकास भवन, निराला प्रेक्षागृह के अलावा सभी सरकारी भवन देर शाम तिरंगी रोशनी से नहा गए।

Comment List