देश में तत्काल लागू होना चाहिए जनसंख्या नियंत्रण कानून -डाॅयशवंत मैथिल

 कटरा में किया गया जनसंख्या नियंत्रण कानून रथ यात्रा का भव्य स्वागत

शाहजहाँपुर।राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना अत्यावश्यक है।वे सोमवार रात्रि जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर जनसंख्या फाउंडेशन के द्वारा उत्तर प्रदेश के 66 जिलों में निकाली जा रही रथ यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सदस्य और जनसंख्या नियंत्रण रथ यात्रा के  मुख्य संरक्षक डॉक्टर इंद्रेश कुमार  का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा के नेतृत्व में रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया ।जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत चौधरी एवं राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र धामा ने कहा ,कि भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू होना चाहिए अन्यथा की स्थिति में देश की जनसंख्या नियंत्रण से बाहर हो जाएगी।

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ यशवंत कुमार मैथिल ने समर्थन पत्र देते हुए कहा कि भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल लागू होना चाहिए नहीं तो हमारा देश कवि विकसित देश के नाम से नहीं जाना जाएगा।प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक-एक कार्यकर्ता इस मिशन को आगे ले जाएगा और संगठन   पुरजोर समर्थन करता है।बरेली मंडल अध्यक्ष उत्तम त्रिपाठी ,मंडल महासचिव महेंद्र पाल ,मंडल संचालक जितेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना ,जिला उपाध्यक्ष ममता तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मालती राठौर ,ब्लॉक अध्यक्ष निगोही, ज्ञानू पांडे आदि उपस्थित रहे।

 चलो बुलावा आया है मोदी ने बुलाया है....

पुवायाँ, शाहजहांपुर।शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान पर शनिवार को आयोजित होने वाली देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक चेतराम ने जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचकर उनके विचारों को सुनने की अपील की।भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि सभी गांव और नगर क्षेत्र के लोगों को जनसभा में पहुंचने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए बस और चौपहिया वाहनों की समुचित व्यवस्था की गई है।

भाजपा विधायक चेतराम ने क्षेत्रीय लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जनसभा में पहुंचने की अपील की उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश निरंतर उन्नति कर रहा है।इस अवसर पर नगर महामंत्री मदन पाल शशि अग्निहोत्री सीटू शर्मा आदि उपस्थित रहे।

New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत  Read More New Highway: दिल्ली–एनसीआर में बन रहे 4 नए हाईवे और टनल, जाम से मिलेगी राहत

वांछित एक अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

शाहजहांपुर।जलालाबाद क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर अफगान निवासी एक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा है ।यूपी के जनपद शाहजहांपुर की कोतवाली जलालाबाद पुलिस ने गांव सिकंदरपुर अफगान से कई मामलों में वांछित अपराधी दर्शन श्रीवास्तव को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया, जैसा कि आपको बता दें दर्शन सिंह कई आपराधिक मामलों एवं संगीन धाराओं में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के अंतर्गत वांछित अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट  Read More Weather Update: देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें पूरी वेदर रिपोर्ट

Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel