सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने किया पौधरोपण
जिसमें समवाय के बलकर्मी एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ।
बाबागंज बहराइच।
59 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के अधीनस्थ समवाय बलाईगाँव में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। 59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के अधीनस्थ समवाय बलाईगाँव के कार्यक्षेत्र में पड़ने वाला ग्राम बस्थनवा में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन कराया गया
जिसमें समवाय के बलकर्मी एवं ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया । इस अवसर पर स्वर्णजीत शर्मा कार्यवाहक कमांडेंट 59 वी वाहिनी ने ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए बताया की पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। ये हमें आक्सीजन देते हैं जिसकी हमें साँस लेने के लिए जरुरत पड़ती है । पौधे लगाने से पृथ्वी के हरे आवरण को बढ़ाने में मदद मिलती है , और पर्यावरण में सुधार होता है। हमारे घर में या हमारे पड़ोस में वृक्षारोपण करने से हमें हरियाली की सुंदरता का आनंद मिलता है ,
Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलबइसलिए हमें प्रकृति को संतुलित बनाये रखने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने , स्वस्थ और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देने के लिए पौधों को बचाना और पौधों को लगाना चाहिए । इस वृक्षारोपण के दौरान समवाय के अधिकारी / कार्मिक एवं ग्रामवासियों के द्वारा कुल 80 सागौन के पौधे लगाये गए । इस कार्यक्रम के दौरान उप - निरीक्षक ( सामान्य ) अंकित चौहान , अनीता सिंह ग्राम प्रधान बस्थनवा , कान्हा , रमेश , बस्थनवा ग्राम के ग्रामवासी एवं समवाय के अधिकारी / कार्मिक उपस्थित रहे |

Comment List