जरा सी छूट क्या मिली बेअंदाज हो गए

जरा सी छूट क्या मिली बेअंदाज हो गए

स्वतंत्र प्रभात- लखनऊ लोगों को जरा सी छूट क्या दी गई सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना ही भूल गये। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए देख बीकेटी पुलिस ने बिना मास्क लगाए हुए सडक पर निकले लोगों पर कसने की मुंह पर मास्क लगाने के लिए आदेश दिया। जिस पर कई लोगों को पाठ भी पढ़ाया


स्वतंत्र प्रभात-

लखनऊ 
 
लोगों को जरा सी छूट क्या दी गई  सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना ही भूल गये। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ते हुए देख बीकेटी पुलिस ने बिना मास्क  लगाए हुए सडक पर निकले लोगों पर कसने की मुंह पर मास्क लगाने के लिए आदेश दिया। जिस पर कई लोगों  को पाठ भी पढ़ाया गया

बता दें जरा सी छूट मिलने पर मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है जिसको तत्काल गंभीरता से लेते हुए बीकेटी थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने अपनी टीम के साथ यह अभियान चलाया अभियान चलाने के पश्चात सड़कों पर कोई अंगोछा मुंह पर  लपेटकर निकला  कोई मास्क लगाकर इस पुलिसिया अंदाज में कहीं ना कहीं लोगों का ही फायदा देखने को मिला।

वही बृजेश सिंह ने अपील की कि यह सुविधा आप लोगों की सुरक्षा के लिए है इसको अन्यथा ना लीजिएगा जब आप अगले को बीमार समझकर बात करेंगे या उससे मिलेंगे तभी आप सुरक्षित हो पाएंगे अन्यथा कोरोना जैसी महामारी कब आपके गले लग जाए किसी को नहीं पता इसके लिए घर पर रहे सुरक्षित रहें

या किसी कारणवश बाहर निकल रहे हैं तो मास्क या अंगोछा से चेहरा ढककर निकले जिससे आप सुरक्षित रहें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel