नगर पंचायत फूलपुर में रोज हजारों लिटर पानी नालों में बहता है ।
नगर पंचायत फूलपुर में रोज हजारों लिटर पानी नालों में बहता है ।
स्वंतत्र प्रभात।
फूलपुर प्रयागराज।
नगर पंचायत कस्बे में थाना तिराहे प्रतापपुर रोड पर विगत एक वर्ष से पेयजलापूर्ति के लिए लगे पाईप लाईन जो लीकेज पड़ा है जिसमें प्रतिदिन हजारों लिटर पानी पानी नालों व सड़कों पर बहता रहता है जिसके सन्दर्भ में मोहल्ला वासियों ने लिखित व मौखिक रूप से सम्बंधित विभाग को अवगत कराया
परंतु आज तक उस विषय को नगर पंचायत कार्यालय में बैठे अधिकारीयों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है। इसी प्रकार मोहल्ला जमीला बाद व कस्बे के कई मोहल्लों में लीकेज की समस्या बनी हुई है। जब भी उक्त समास्या के बारे में कार्यलय में सम्पर्क किया जाता है तो केवल आश्वासन देकर अपनी बात को पूरी करते हैं मोहल्ले वासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मांग की है शासन प्रशासन में बैठे उच्च अधिकारी अपना ध्यान इस ओर आकृष्ट करें
Comment List