नगर पालिका अतर्रा में भ्रष्टाचार का बोलबाला

नगर पालिका अतर्रा में भ्रष्टाचार का बोलबाला

- नक्शा पास कराने के नाम पर लिपिक करता है गड़बड़झाला


अतर्रा/बांदा। 

नगर पालिका कार्यालय में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा सफाई व्यवस्था के बाद अब मकान की नक्शे पास कराने के नाम पर संबंधित बाबू द्वारा लोग मोटी रकम ना दे पानी से छह छह माह से नक्शा ना पास होने को लेकर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहे कस्बे के लोगों ने आक्रोश जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पालिका कार्यालय में इन दिनों भ्रष्टाचार कि एक के बाद एक पोल खुलती जा रही है एक और जहां सफाई व्यवस्था का प्रभार देख रहे हैं संतोष निगम द्वारा सफाई कर्मियों की नियुक्ति के नाम पर मोती धन उगाही का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है वही अब मकानों के नक्शा पास के नाम पर हजारों की धनराशि उगाही का मामला सामने आता दिख रहा है पालिका में दर्जनों लोग ऐसे हैं।

 जिनको 6 माह से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन उनके नक्शे अभी पास नहीं हुए हैं लो पालिका कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं अधिशासी अधिकारी रामसिंह लोगों को लगातार जल्द से जल्द नक्शे पास करने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन पालिका में नक्शे का कार्य देख रहे संतोष निगम है कि लोगों के पहुंचने पर यह कहकर लगातार पहला रहे हैं कि अभी जांच चल रही है दर्जनों लोगों ने तो यह बताया कि हमसे कहा गया कि नक्शे में बहुत सारी खामियां हैं और धीरे से कहा गया कि सिस्टम से आओ नगर के लोगों ने नक्शा के 6 माह बाद भी पास ना होने पर आक्रोश जताया है सूत्रों की माने तो नक्शा पास कराने के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू द्वारा हजारों रुपए की धनराशि की मांग की जाती है और जब लोग पैसा नहीं दे पाते तो नक्शे वाह भवन निर्माण में तमाम सारी खामियां बताकर उन्हें जांच के नाम पर दौड़ाया जा रहा है नगर के लोगों ने कार्रवाई की मांग उठाई है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel