भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे जनपद वासी

भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे जनपद वासी 


कमासिन/बांदा। 

जलजीवन मिशन योजना की पाइप लाइन डाले जाने से पुरानी पाइप लाइन टूट रही हैं वही पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई,जिसके कारण एक हप्ते से कस्बे में पीने के पानी की भारी किल्लत बनी हुई है वही  झलझलाती धूप में सुबह से ही हैंडपंपो में पानी भरने के लिए लंबी कतारें लगी रहती है,वही पानी भरने के चक्कर मे विवाद भी हो जाता है तो वही जलसंस्थान भी अपने हाथ खड़े कर दिए है कस्बा वासी बद्री प्रसाद मिश्रा अनिल सोनी व बबलू तिवारी आदि ने बताया कि जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति नही की जा रही है जिसके कारण लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं,मजबूरी में हैंडपंपो का खारा व दूषित पानी को मजबूरी हो गई है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat