हल्की बारिश ने नगर पंचायत की खोली पोल, जगह-जगह हुआ जलभराव

हल्की बारिश ने नगर पंचायत की खोली पोल, जगह-जगह हुआ जलभराव

हल्की बारिश ने नगर पंचायत की खोली पोल, जगह-जगह हुआ जलभराव



फतेहपुर-बाराबंकी।

 नगर पंचायत फतेहपुर में हल्की सी बारिश होने के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां जल की समुचित निकासी न होने और एकत्रित पानी के चलते संक्रमण रोगों का खतरा बना हुआ है।

    सोमवार दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबांदी और मौसम की पहली बारिश ने नगर पंचायत फतेहपुर की जल निकासी की पोल खोलकर रख दी है। जगह-जगह जलभराव हो चुका है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर पंचायत स्थित पशु चिकित्सालय की गली में घरों के सामने तालाब जैसे हालात बन गए हैं. 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

जलभराव होने से कई तरह की बिमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है. वॉर्ड के कई लोगों का कहना है कि कई बार चेयरमैन और नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत की गई है, लेकिन आज तक समाधान छोड़ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बारिश की पहली बूंदा बांदी में नालिया चोक होने से पानी सड़क पर भर गया है। जिससे डेंग मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है। गौरतलब है.. तहसील परिसर के पास स्थित उप निबंधक कार्यालय व अधिवक्ताओं के चेंबर के पास बरसात के मौसम में काफी जलभराव होता है।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

 जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जरा सी बारिश में यहां तालाब जैसी स्थिति हो जाती है, जिससे अधिवक्ताओं, अधिकारियों व आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस बाबत अधिवक्ताओं ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। इस विषय पर अधिषासी अधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया, समस्या की जानकारी हुई है, जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel