हवाई फायरिंग की तरह साबित हो रहा तहसीलदार का आदेश पट्टे की भूमि से नहीं हटा अवैध कब्जा

हवाई फायरिंग की तरह साबित हो रहा तहसीलदार का आदेश पट्टे की भूमि से नहीं हटा अवैध कब्जा

हवाई फायरिंग की तरह साबित हो रहा तहसीलदार का आदेश पट्टे की भूमि से नहीं हटा अवैध कब्जा


स्वतंत्र प्रभात-

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

बाराबंकी

कभी थाना समाधान दिवस तो कभी तहसील संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर पीड़ित कई वर्षों से राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की गणेश परिक्रमा कर रहा है लेकिन साहब का  आदेश भी क्या जो हवा हवाई साबित हो रहा है जिनका आदेश ना तो क्षेत्रीयत्री लेखपाल मानता है और ना ही राजस्व निरीक्षक पुलिस की तो बात ही अलग है जिसमें हल्का दरोगा लालता प्रसाद ने तो बिना किसी  अभिलेख के ही पट्टे की भूमि पर अपना पल्ला झाड़ते हुए दीवाने का हवाला दे दिया पूरा मामला बाराबंकी जनपद के नवाबगंज तहसील क्षेत्र के थाना व परगना सतरिख के झीझामऊ  गांव का है जहां के निवासी राम सुमिरन पुत्र श्री केशन को राजस्व विभाग द्वारा आवास बनाने हेतुगाटा संख्या 66मि.मे पट्टे की भूमि उपलब्ध कराई गई थी जिस पर प्रार्थी का कब्जा जा था

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

परंतु  पूर्व प्रधान के संरक्षण और सहयोग से गांव के ही सरबजीत यादव राम हरख यादव और राधे लाल यादव आदि ने जबरन दबंगई के बल पर प्रार्थी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया था और उसी के संबंध में कई वर्षों से अवैध कब्जा हटवाने हेतु प्रार्थी उच्च अधिकारियों की गणेश परिक्रमा कर रहा है जिसमें राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तो आदेश करते हैं लेकिन उनके कर्मचारी उनके आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अवहेलना करते हैं जो सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाता है पीड़ित ने बताया तहसीलदार साहब ने हटवाने का आदेश दिया है परंतु पैमाइश के बाद जो बलिया गडवाई गई थी अवैध कब्जा धारियों द्वारा चोरी से उखाड़ लिया गया है जिस के संबंध में सतरिख थाने पर शिकायत करने गया था और वहां से भगा दिया गया और अब कप्तान साहब के पास जा रहे हैं हो सकता यहां से न्याय मिल जाए कप्तान का दरवाजा खटखटाने के बाद  जागी पट्टेदार मे न्याय की उम्मीद


क्या बोले तहसीलदार

इस संबंध में जब नवाबगंज तहसील दार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि पट्टे की भूम से अवैध कब्जा हटाने हेतु कार्रवाई की जा रही है यदि अवैध कब्जा धारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी गडवाई गई बल्लिया चोरी होने के संबंध में अपने संबंधित थाने को अवगत कराएं

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel