
बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत मुर्गी के चूजों का हुआ वितरण
बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत मुर्गी के चूजों का हुआ वितरण
स्वतंत्र प्रभात
कटेहरी अंबेडकरनगर।
विकास खंड कटेहरी मुख्यालय पर स्थित पशुधन विभाग द्वारा 22 अनुसूचित जातियों को मुर्गी के चूजे को वितरित किया गया।पशुधन विभाग के संचालक डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि 22 गरीब परिवारों को वैकयार्ड पोल्टी योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया था।
उन्हें चूजे का लालन-पालन देखरेख संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उसके साथ साथ 22 गरीब परिवारों को 50-50 मुर्गी के चूजों को वितरित किया गया। डॉक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि गरीब की अर्थव्यवस्था मजबूती प्रदान करने के लिए पशुधन विभाग की अहम भूमिका है।
विभाग द्वारा ग्रामीणों को आर्थिक विकास के लिए अत्यंत गरीब तबके के हित के लिए बैकयार्ड योजना के तहत 22 परिवारों को मुर्गी चूजों को कूटकूट आहार प्रदान किया गया। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार रचना सचान, कमलेश कुमार उपस्थिति में मुर्गी के चूजों को वितरित किया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List