एक दर्जन से अधिक लोगों की अस्पताल की बेड़ों पर हुई होली

एक दर्जन से अधिक लोगों की अस्पताल की बेड़ों पर हुई होली

एक दर्जन से अधिक लोगों की अस्पताल की बेड़ों पर हुई होली


दो लोंगों की अस्पताल में हुई मौत 

मसौली बाराबंकी।

 होली की हुड़दंग में अलग अलग स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोगो की होली जहाँ अस्पताल के बेड़ो पर हुई वही दो लोगो की मौत हो गयी। वही कई स्थानों पर आपस मे भिड़े लोगों की होली का खुमार थानों में उतरा।

     मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर कस्बे में एक्सजेंच के निकट आमने सामने दो बाइको में भिंड़त से कोहराम मच गया दुर्घटना में एक बाईक सवार की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी वही एक बच्ची सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। होली में त्रिलोकपुर आये गुलरिहा निवासी 38 वर्षीय सूर्यप्रकाश उर्फ अनुपम अपनी बाईक नम्बर यूपी 41 ए एल 5733 से घर वापस जा रहे थे 

तभी रानीबाजार की ओर से आ रही बाईक नम्बर यूपी 32 एलएम 6443 की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे गुलरिहा निवासी अनुपम की जिला अस्पताल से पहुँचने से पूर्व मृत्यु हो गई वही दूसरी बाईक पर सवार देवकलिया थाना जहांगीराबाद निवासी 30 वर्षीय राजकुमार व रोशनलाल गम्भीर रूप से घायल हो गये इसी बाईक पर सवार एक 9 वर्षीय बालिका भी घायल हो गई जिसका नाम पता ज्ञात नही हो सका।घायलों को सीएचसी बड़ागांव लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

 सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर गोडारी मोड़ के पास आमने सामने दो बाइको के बीच हुई भिड़ंत में चाचा की मौत हो गयी वही भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम  रैकवारनपुरवा निवासी मनीराम 36 पुत्र बाबू राम अपने भतीजे रामभजन 21 के साथ अपनी ससुराल छेदापुरवा जा रहे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी 

जिसमे दोनों चाचा भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया जहाँ पर डॉक्टरों ने मनीराम को मृत घोषित कर दिया और राम भजन को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। 

सफ़दरगंज मुख्य चौराहे पर अज्ञात स्कार्पियो की टक्कर से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम मसूदामऊ निवासी अमर सिंह अपने एक साथी के साथ जैदपुर से आने वाली रोड़ से हाइवे पार कर रहा था कि अयोध्या की ओर से आ रही अज्ञात स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।

इसके अलावा सन्दीप शुक्ला पुत्र परशुराम शुक्ला निवासी रामपुर कटरा थाना सफ़दरगंज, सुरेश कुमार पुत्र दुखरन निवासी बिकॉली, दशरथ पुत्र राम औतार निवासी डुबकी, नीतू  पत्नी डुबकी सहित कई अन्य घायलों को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया।
वही कस्बा मसौली एव ग्राम बिरौली में रंग खेलने के दौरान एक ही समुदाय के बीच मारपीट की घटनाएं हुई है पुलिस ने बवाल करने वालो की होली थाने में मनवाई 

नदी में डूब कर किशोर की मौत बेरंग हुई होली

सफ़दरगंज कस्बा निवासी नौमीलाल चौहान का 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक होली में रंग खेलने के बाद कल्याणी नदी में नहाने गया जिसकी नदी में डूबकर मौत हो गयी। परिजनों ने दाहसंस्कार कर दिया है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel