4-खेत में घुसी गाय को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत

4-खेत में घुसी गाय को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत


शाहजहांपुर

थाना सिधौली क्षेत्र के गांव पसिगनपुर मैं खेतों में घुसी गाय को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

जानकारी के अनुसारथाना सिधौली क्षेत्र के गांव पसिगनपुर के रहने वाले युवक बहोरन जो कि पड़ोस के गांव से हटा पिसवा कर अपने गांव वापस आ रहा था इसी दौरान गांव के ही दबंगों में देवेश रामकरण राम कुमार आदि ने सरेराह लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया

सूचना मिलने पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले में ढिलाई बरत रही है जो पुलिस को तहरीर दी गई थी पुलिस ने उस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज न करके नामजद आरोपियों को बचाने में लगी हुई है एसपी ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई ने बताया कि खेत में घुसी गाय को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान लाठी-डंडे चले थे

 जिसमें एक युवक की इलाज के दौरान मौत हुई 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जिसमें मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस जांच में जुटी है जांच की जा रही है जो लोग इस घटना में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

युवाओं की उपेक्षा कर रही सभी पार्टियां- अजय पांडे अंशु

शाहजहांपुर

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की पहली लिस्ट जारी होते ही शाहजहांपुर जनपद में सपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाले युवा नेता अंशु पांडे ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। उनका आरोप है कि प्रदेश कांग्रेश के अध्यक्ष द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद उन्हें टिकट न देकर आशा वर्कर पूनम पांडे को नगर विधानसभा से टिकट दे दिया गया

 जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि भी नहीं है इसी बात से नाराज होकर अजय पांडे अंशु ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नगर विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे।

अजय पांडे अंशु का आरोप है कि शाहजहांपुर जनपद के एक बड़े नेता का एक सिंडिकेट काम कर रहा है जो अन्य दलों में भी अपनी घुसपैठ रखता है और इसी कारण आज तक शाहजहांपुर से युवाओं को मौका नहीं मिला। इस बार युवाओं की आवाज बनकर नगर विधानसभा से चुनाव लडूंगा।

About The Author: Swatantra Prabhat