दबंगई के बल पर कब्रिस्तान से दबंग रास्ता निकालने का कर रहे हैं प्रयास
दबंग प्रतिदिन करते हैं दबंगई और ग्राम वासियों को प्रताड़ित
स्वतंत्र प्रभात
उन्नाव, जंहा उत्तर प्रदेश सरकार लगातार दबंग भूमाफिया पर शिकंजा कसने का दावा कर रही है लेकिन वही उन्नाव जनपद में दबंग भ्रष्टाचारी और भूमाफिया चाहे वह सरकार की जमीन हो या फिर आम जनता की लेकिन अवैध कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
मामला थाना औरास क्षेत्र के ग्राम मुसलावा का है जहां पर पीड़ित असगर अली पुत्र मुराद अली ने आरिफ शेख पर आरोप लगाते हुए कहा की हमारी बस्ती के बगल में एक कब्रिस्तान है जिसमें हमारे परिवार और हमारे पूर्वजों कि कबरे हैं और यह कब्रिस्तान सरकार के दस्तावेजों में दर्ज है जिसकी गाटा संख्या 311 है
लेकिन इस कब्रिस्तान पर दबंग आरिफ शेख लेखपाल की सांठगांठ से अवैध कब्जा करना चाह रहा है अवैध कब्जा करके कब्रिस्तान से अपने स्वार्थ के लिए 8 फुट के रास्ते का निर्माण करने का प्रयास कर रहा है जिस कब्रिस्तान की जगह से दबंग रास्ता निकालना चाह रहा है वहीं पर पीड़ित असगर अली के माता और पिता और भाई की कब्र है
जिसको लेकर पीड़ित और उसका परिवार विरोध किया विरोध करने पर दबंग आरिफ अली शेख भद्दी भद्दी गालियां दी और मारपीट पर आमादा हो गया और जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर पीड़ित असगर अली जिलाधिकारी उन्नाव मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश और राजस्व सचिव को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है देखना अब यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे दबंग भ्रष्टाचारी भू माफियाओं पर क्या कार्यवाही करती है।

Comment List