गुणवत्ता विहीन ईटों से हो रहा रैन बसेरे का निर्माण

गुणवत्ता विहीन ईटों से हो रहा रैन बसेरे का निर्माण

गुणवत्ता विहीन ईटों से हो रहा रैन बसेरे का निर्माण


रामनगर/बाराबंकी।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाराबंकी के लोधेश्वर महादेवा के विकास के लिए करोड़ों रुपए धन जारी किया गया

जिसके क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा के सामने सूरतगंज जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित भूखंड पर एक वर्ष पहले बाउंड्री वाल बनाई जिसके निर्माण की कार्यदाई संस्था का बोर्ड भी नहीं लगा| इधर कुछ महीने से उसी बाउंड्री वॉल के अंदर यात्रियों के लिए रैन बसेरा/ टीन शेड, स्नानागार , शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पर गेट नंबर 2 के किनारे कार्यस्थल पर पीली ईंटों का चट्टा लगा हुआ मिला।

वहां पर कार्य कर रहे दो मजदूर मिले जब उन मजदूरों से इस संबंध में पूछा गया कि किस कार्यदाई संस्था के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा है और इसका ठेकेदार कौन है इसमें घटिया ईटें क्यों लगाई जा रही हैं तो उन्होंने एक नंबर प्रमोद कुमार का दिया कहा कि इस पर बात कर लीजिए जब उन मजदूरों के द्वारा दिए गए नंबर पर हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने कहा कि इसका ठेकेदार कोई बाराबंकी का है हम केवल मेट का काम व देखरेख ही करते हैं, जब प्रमोद से ठेकेदार का नाम पूछा गया तो उन्होंने नाम बताने से इनकार किया

दो मजदूरों से कार्य कब तक चलेगा यह चर्चा का विषय है। लोधौरा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित अवस्थी कहते हैं कि यह कार्य मानक विहीन हो रहा है पीली ईटें बाउंड्रीवाल के अंदर चुनाई के लिए लगी है जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें घटिया व मानक विहीन कार्य कराया जा रहा है| कार्यस्थल पर कार्यदायी संस्था,विभाग ,ठेकेदार का नाम अनुमानित लागत ,लागत धनराशि तथा कार्य पूर्ण करने की अवधि से संबंधित कोई बोर्ड या बैनर नहीं लगा था|

 जिसकी क्षेत्रवासियों में काफी चर्चा है कि इसमें विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से मानक व गुणवत्ता विहीन कार्य कच्छप गति से चल रहा है बताते चलें यह हाल तब है जब इस लोधेश्वर महादेवा के विकास के लिए सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं संज्ञान ले रखे है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel