डीजल न मिलने पर खड़े हुए नगर पालिका के वाहन शहर में लग रहा है कूड़े का अंबार

वाहन न पहुंच पाने की वजह से गुरुवार को सफाई कर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। 


स्वतंत्र प्रभात


 उन्नाव। नगर पालिका के वाहन डीजल न मिलने की वजह से जलकल कार्यालय में पिछले चार दिन से खड़े हैं। इस वजह से शहर में कूड़ा नहीं उठ पा रहा है और जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वाहन न पहुंच पाने की वजह से गुरुवार को सफाई कर्मियों ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं। 

दरअसल में नगर पालिका के ऊपर 80 लाख रुपये से अधिक का बकाया पेट्रोल पंपों का हो गया है। इस वजह से पंप संचालकों ने नगर पालिका को डीजल देने से मना कर दिया है। डीजल न मिलने से नगर पालिका के वाहन खड़े हो गए हैं। इस वजह से शहर का कूड़ा सड़कों पर ही पड़ा हुआ नजर आ रहा है। 

बुधवार सुबह नगर पालिका कर्मी जलकल कार्यालय पहुंचे थे लेकिन डीजल न होने की वजह से वे वाहन नहीं निकाल सके। इसी वजह से शहर के वार्डों में कूड़े का अंबार लगता जा रहा है। वीआइपी इलाकों को छोड़कर अन्य वार्डों में झाडू भी नहीं लगाई गई। इस संबंध में पालिका के अधिकारी पंपों पर बकाये रुपये का शीघ्र ही भुगतान करनो की बात कह रहे हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat