दुर्घटना को दावत दे रही विद्युत विभाग के अंडर ग्राउंड लाइन की एमसीवी

दुर्घटना को दावत दे रही विद्युत विभाग के अंडर ग्राउंड लाइन की एमसीवी

शिकायत के बाद गैर जिम्मेदार अधिकारी दुर्घटना का कर रहे इंतजार


 स्वतंत्र प्रभात 
 स्वतंत्र प्रभात

 अजय यादव की रिपोर्ट 
 

 लखनऊ । सीतापुर , महमूदाबाद  सीतापुर  के निकट शिवम ऑटो पार्ट के बगल से गुजर रहे सार्वजनिक एमसीबी आये दिन दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है । विधुत बिभाग के अंडर ग्राउंड ब्यवस्था  किस राहगीर  पर काल बन कर कहर गिर जाए कुछ कह पाना मुश्किल होगा। बिधुत विभाग के लचर ब्यवस्था किसी बडी  घटना  को अंजाम दे सकती है ।

मामला उप खण्ड महमूदाबाद का है ,जहां  आर्दश नगर छावनी आंशिक  निकट शिवम ऑटो मोबाइल के समीप में सार्वजनिक रास्ता है । बिगत कई दिनों से विधुत बिभग के लापरवाही सामने आ रही है, बताया गया उक्त मामले को लेकर तमाम तहरीर पड़े और आदेश भी जारी हुआ लेकिन विभागीय उदाशीनता व ठेकेदार के लापरवाही सामने आ रही है । मिली जानकारी के मुताबित जहाँ एमसीबी बॉक्स लगाया गया है ।


 उसके चारों तरह गड्ढे है जिसमे अक्सर जलजमाव हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप कई बार एमसीबी जल चुका है जिसको संबन्ध में तथा ऊँची करण करने व एमसीबी सुरक्षित स्थल पर लगाने को लेकर शिकायत हुई ,लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी अपनी रुचि नही दिखा रहा है ।

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

 जिससे आये दिनों दुर्घटना की घण्टी बजती रहती है । विभागीय उदाशीनता किसी बड़े हाडसे के फिराक में हाथ पे हाथ  मौन बनी हुई है । देखना यह है जनता के शिकायत पर जिम्मेदार की ध्यांन जगता है ,या किसी दुर्घटना के बाद बिभाग  सामने आएगा ।

डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी Read More डीएम साहब, एक नज़र हमारी ‘गांव की गंगा’ पर भी

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel