दुर्घटना को दावत दे रही विद्युत विभाग के अंडर ग्राउंड लाइन की एमसीवी
शिकायत के बाद गैर जिम्मेदार अधिकारी दुर्घटना का कर रहे इंतजार
स्वतंत्र प्रभात

अजय यादव की रिपोर्ट
मामला उप खण्ड महमूदाबाद का है ,जहां आर्दश नगर छावनी आंशिक निकट शिवम ऑटो मोबाइल के समीप में सार्वजनिक रास्ता है । बिगत कई दिनों से विधुत बिभग के लापरवाही सामने आ रही है, बताया गया उक्त मामले को लेकर तमाम तहरीर पड़े और आदेश भी जारी हुआ लेकिन विभागीय उदाशीनता व ठेकेदार के लापरवाही सामने आ रही है । मिली जानकारी के मुताबित जहाँ एमसीबी बॉक्स लगाया गया है ।
उसके चारों तरह गड्ढे है जिसमे अक्सर जलजमाव हो जाता है जिसके परिणाम स्वरूप कई बार एमसीबी जल चुका है जिसको संबन्ध में तथा ऊँची करण करने व एमसीबी सुरक्षित स्थल पर लगाने को लेकर शिकायत हुई ,लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी अपनी रुचि नही दिखा रहा है ।
जिससे आये दिनों दुर्घटना की घण्टी बजती रहती है । विभागीय उदाशीनता किसी बड़े हाडसे के फिराक में हाथ पे हाथ मौन बनी हुई है । देखना यह है जनता के शिकायत पर जिम्मेदार की ध्यांन जगता है ,या किसी दुर्घटना के बाद बिभाग सामने आएगा ।

Comment List