छः महीने बीतने को आये नही चालू हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आरओ प्लांट

छः महीने बीतने को आये नही चालू हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आरओ प्लांट

जिससे अस्पताल आने वाले ग्रामीणों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है 


स्वतंत्र प्रभात 


 मियाँगंज।ब्लाक मियाँगंज अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीते लगभग छः महीने पूर्व क्षेत्र पंचायत निधि से वाटर आर ओ प्लांट पांच लाख चौसठ हजार रूपए की लागत से निर्मित कराया गया था जिसको लगे तकरीबन छः माह बीत गये हैं परंतु आरओ प्लांट शुरू नहीं हो हुआ जिससे अस्पताल आने वाले ग्रामीणों को पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ती है 


इस सम्बंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ आफताब अहमद ने बताया की अभी ठेकेदार द्वारा आरओ प्लांट अस्पताल को हैंड ओवर ही नही किया गया है अगर ये आरओ प्लांट चालू हो जाये जो आमजनमानस को सुद्ध जल प्राप्त हो सकेगा।

विकास खण्ड अधिकारी पंकज कुमार गौतम ने बताया की जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही आरओ प्लांट चालू कराया जायेगा।बताते चलें क्षेत्र पंचायत निधि से ब्लाक मुख्यालय परिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज व बी आर सी केंद्र आसीवन में


 पांच लाख चौसठ हजार रूपए की लागत से फर्म मां मुक्तेश्वरी कांसटेक्शन द्वारा वाटर आरओ प्लांट लगाए गये थे जिसमें ब्लाक मुख्यालय व बी आर केंद्र के आर ओ प्लांट चालू कर दिए गए जबकि अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आरओ चालू नही हुआ है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024