न ट्रैन न बस यात्री डग्गामार वाहनो के सहारे अधिकारी व जिम्मेदार मौन
न ट्रैन न बस यात्री डग्गामार वाहनो के सहारे अधिकारी व जिम्मेदार मौन
स्वतंत्र प्रभात
महमूदाबाद सीतापुर महमूदाबाद बिसवां रुट के यात्री डग्गामार के सहारे अधिकारी नहीं दे रहे है ध्यान डेली नियमित नहीं हो पा रहा है बसों का सचालन ना ही ट्रैन चल रही है डेली चलने वाले यात्री काफी मुसीबतो से सीतापुर और महमूदाबाद की यात्रा कर पाते है
उत्तर प्रदेश परिवाहन के अधिकारी फोन तक उठाना उचित नहीं समझते है प्रात: 8 बजे चलने वाली बस जयदातर कैंसिल रहती है ट्रेन का सचालन भी नहीं हो रहा है जननायक ट्रैन भी नहीं रुक रही है जो पहले महमूदाबाद मे रुका करती थी पैसेंजर ट्रैन भी नहीं चल रही है
एक ट्रैन चलती थी 05094 वो भी बंद कर दिया गया है। काफी यात्री मे रोष दिखा परेशान दिखे कोई मजबूरी मे ट्रक और ट्राली से यात्रा करने को मजबूर है बहुत से यात्रीगण लतीफ़, छोटे लाल, ओ पी तिवारी, मानवन्द्रे सिंह, आदि यात्रीगण मौजूद थे।

Comment List