भारी बरसात होने के कारण गाँव में घुसा पानी

 पानी निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण गांव में हुआ जलभराव ग्रामीण परेशान


स्वतंत्र प्रभात 
 

अमानीगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत भीखी के पूरा में कुछ लोगों के दरवाजों पर पानी भरा होने के कारण आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जो इस गांव का मेन रोड है उस रोड पर मोटी जांघ भर पानी भरा हुआ है ।पानी की निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण नालियों का गंदा पानी लोगों के दरवाजे से बह रहा है ।जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है इस संबंध में प्रधान के पुत्र विजय कुमार गोस्वामी ने बताया कि आज के 15 दिन पहले पी डब्लू डी के अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया है

और उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से संपर्क मार्ग के किनारे बनी नाली पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों की सूची मंगवा कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी गांव के कुछ दबंग टाइप के व्यक्तियों ने नाली को कूड़ा करकट से पाट लिया है। जिससे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।वर्तमान प्रधान ने कई बार प्रयास किया लेकिन लोग विवाद पर उतर आते हैं ।इसलिए प्रधान के सामने बड़ी चुनौती है।

पानी निकास की व्यवस्था ग्रामीणों ने नाली बनवाने की और मरम्मत करवाने की कई बार मांग भी किया है। और सफाई करवाने के बारे संबंधित अधिकारियों से भी की थी शिकायत लेकिन अभी तक ना नाली का निर्माण कार्य हो रहा है और ना सफाई हो पाई जिससे जलभराव की दिक्कत बनी हुई है । ग्राम पंचायत भीखी के पूरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान देवी प्रसाद गोस्वामी से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के कुछ लोगों ने मुझे अवगत कराया है

कि नाले पर जबरदस्त अतिक्रमण है इसी के कारण पानी की निकासी व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।फिलहाल गांव की जलभराव को संज्ञान में ले लिया है ।बरसात खत्म होने के बाद नाले का निर्माण पूरा कराया जाएगा और सफाई कराई जाएगी ताकि ग्रामीणों को परेशानी ना होने पाए उक्त नाले का जो निर्माण पूर्व प्रधान द्वारा कराया गया था ।उस पर गांव के कुछ दबंग लोगों का जबरदस्त अति क्रमण है। इसलिए गांव में गंदा पानी दरवाजे पर भर गया है

गंदा पानी भरा होने के कारण मलेरिया ,जैसी बीमारी ,चिकनगुनिया, डेंगू ,बुखार, सर्दी खांसी ,जुखाम ,सहित कई रोग फैलने की संभावनाएं हैं ग्राम वासियों को मोटी जांघ भर पानी में से होकर निकलना पड़ा रहा है रोड पार करना पड़ता है बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है इस रोड से दर्जनों गांव का आवागमन है जलभराव होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है जलभराव होने के कारण लोग साइकिल तो कँधे पर ले कर निकलते हैं लेकिन जो दो पहिया या चार पहिया के बारे में सोचना पड़ता है कि कैसे हम अपनी मोटरसाइकिल लेकर रोड पर पहुंचेंगे ।

About The Author: Swatantra Prabhat