48 घंटे के अन्दर बरहज विधानसभा की जर्जर सड़के ठीक नहीं हुई तो होगा कार्मिक अनशन विजय रावत

48 घंटे के अन्दर बरहज विधानसभा की जर्जर सड़के ठीक नहीं हुई तो होगा कार्मिक अनशन विजय रावत

48 घंटे के अन्दर बरहज विधानसभा की जर्जर सड़के ठीक नहीं हुई तो होगा कार्मिक अनशन विजय रावत


स्वतंत्र प्रभात 

बरहज,देवरिया। विधानसभा में जर्जर सड़को को लेकर बरहज देवरिया मार्ग पर समाजवादी छात्र सभा का कार्यकर्ता प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि अगर 48 घंटे के अन्दर बरहज विधानसभा की जर्जर सड़क करूअना बरहज मार्ग

, बेल्डाड कठिनाइयां मार्ग, कपरवार रुद्रपुर मार्ग, मुसैला भागलपुर मार्ग, बरहज गड़वना मार्ग पर तत्काल प्रभाव से कार्य नहीं शुरू हुआ तो हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कार्मिक अनशन करने के लिए बाध्य होंगे। 


यह अनशन प्रति दिन सुबह दस बजे से सायं काल तक चलेगा। रावत ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पिछले पाच साल में सड़क पर कोई काम नहीं किया जिसकी देन है सातों विधानसभा की जिला मुख्यालय तक जोड़ने वाली सड़के जर्जर हो चुकी है। 

सरकार ने विकास के नाम पर जनता को धोखा दिया है जिसका हिसाब आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता अपने मतों का इस्तमाल कर देगी। मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने छात्रों नौजवानों को छलने का कार्य किया है।


 इस सरकार मे शिक्षा नीति पूरी तरह फ्लाफ़ है। सरकार के खिलाफ जनता आक्रोशित है आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का सरकार बना कर हिसाब छूता करेगी। इस दौरान महामहिम राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। 

इस मौके पर विकास यादव, अंकित यादव, वीरेंद्र सोनकर, इंदल कुमार, इम्मामुदिन खान, लकी कुमार, कृष्णानंद यादव, चंदन चौहान,रामशुरत कुमार, अजीत प्रसाद, सुग्रिम साहनी आदि लोग मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel